समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में 7 जून 2021 से नवीन शैक्षणिक सत्र 2021-22 का प्रारम्भ

*◆ 7 जून से विद्यालय खुलने पश्चात शिक्षक उपस्थिति बाबत मुख्य बातें*

*✒️विद्यालय का नया शिक्षण सत्र 7 जून 2021 से ही प्रारम्भ होगा।*

*✒️7 जून को केवल अनुमत/संस्था प्रधान/स्थानीय शिक्षक जो भी विद्यालय खोल सके को उपस्थित होना है।*

*✒️ 10 जून तक बाहरी शिक्षकों को राहत है इसके बाद सार्वजनिक परिवहन शुरु होते ही मुख्यालय पर उपस्थित होना है।*

*✒️गाइडलाइन के अनुसार 8 जून से 19 जून तक 50% कार्मिक को विद्यालय में तथा 50% को फील्ड में कार्य करना है।*

*✒️ 10 जून से सार्वजनिक परिवहन खुलते ही विद्यालय के शत प्रतिशत शिक्षकों को मुख्यालय पर उपस्थित रहना अनिवार्य है।*

*निदेशक महोदय द्वारा जारी आदेश का सार*

★ओर अधिक जानकारी के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें।

सत्र 2021-22 का प्रारम्भ एवं प्रारम्भिक गतिविधियों का संचालन

Leave a Comment