कक्षा शिक्षण प्रारंभ होने के उपरांत आगामी तीन माह की शिक्षण कार्य योजना

*कक्षा शिक्षण प्रारंभ होने के उपरांत आगामी तीन माह की शिक्षण कार्य योजना*

आदेश का मूल सार👇🏽✍🏽

*आदेश दिनाँक 21/09/21 के प्रमुख बिंदु निम्नलिखित है, विस्तृत विवरण के लिए मूल आदेश का अध्ययन करें*

1 👉 विद्यार्थियों को स्वैच्छिक रूप से विद्यालय में उपस्थित होना है तथापि कोविड 19 गाइडलाइंस की पालना करते हुए शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों की उपस्थिति अनुमत सीमा तक विद्यालय में सुनिश्चित करनी है ताकि अधयन्न बाधित न हो
2 👉कक्षा 9 से 12 की 1 अक्टूबर, कक्षा 6 से 8 की 5 अक्टूबर, कक्षा 1 से 5 की 10 अक्टूबर की उपस्थिति प्रथम बार शाला दर्पण पर दर्ज की जानी है।
3 👉 प्रति माह उपयुक्त तिथियों को उपस्तिथि दर्ज करनी होगी
4 👉कक्षा 9 से 12 की प्रवेशतिथि 30 सितम्बर तक है। कक्षा 1 से 8 प्रवेश सत्र पर्यंत होंगे (आरटीई नॉर्म्स के अनुसार)
5 👉smc/sdmc की सहभागिता से शिक्षक अभिभावकों को जागरूक करेंगे।
6 👉28/09/ 21 को पीटीएम का आयोजन
7 👉कक्षा 3 से 8 के लिए क्लस्टर वर्कबुक (हिंदी अंग्रेजी, गणित), कक्षा 1 व 2 की एटग्रेड वर्कबुक तैयार की गई है
8 👉विद्यार्थी 50% प्रतिशत क्षमता के साथ विद्यालय आएंगे। विद्यार्थी उपस्थिति दिवस को हिंदी, अंग्रेजी, गणित की वर्कबुक की दो वर्कशीट को विषय अध्यापक की सहायता से हल करेंगे। अनुपस्थिति दिवस (आगामी घर रहने वाले दिन) को अन्य दो वर्कशीट गृहकार्य के रूप में हल करेंगे। अगले दिन शिक्षक द्वारा चेक किया जायेगा।
9 👉वर्कबुक वाला यह निदानात्मक कार्य 1/10/21 से शुरू किया जाएगा
10 👉कुल 8 कालांश में प्रथम चार कालांश वर्कशीट आधारित शिक्षण,
11 👉 *कक्षा 1 से 8 का विद्यालय का समय विभाग चक्र मूल आदेश में प्रस्तुत है*
12 👉कक्षा 9 से 12 समय विभाग चक्र विद्यालय द्वारा स्वयं के अनुसार स्वयं नियत किया जाना है
13 👉30% पाठ्यक्रम को कम किया गया है। विद्यार्थियों को सूचित किया जाना है
14 👉 विद्यालय में उपस्थित नहीं होने वाले विद्यार्थियों के लिए डिजिटल विषय वस्तु, स्माइल 3.0, आओ घर मे सीखें 2.0, व्हाट्सएप्प आदि माध्यम से या व्यक्तिशः उनके घर पहुँचकर विषयवस्तु का अध्ययन जारी रखा जाना है।
15 👉कक्षा 9 से 12 के जो विद्यार्थी स्कूल नहीं आ रहें, उनकी वर्कशीट के आधार पर पोर्टफोलियो का संधारण जारी रखा जाना है
16 👉 *शनिवारीय क्विज जारी रहेगा। कक्षा शिक्षक का दायित्य होगा कि अधिकांश स्टूडेंट्स साप्ताहिक क्विज में भाग लें। उपस्थित/अनुपस्थित दोनों तरह के विद्यार्थियों का ऑनलाइन या प्रिंट लेकर भाग लेना सुनिश्चित किया जाकर क्विज डिजिटल भागीदारी को अपडेट किया जाना है। इसकी प्रति को पोर्टफोलियो में संधारित किया जाना है*
17 👉माह अक्टूबर में भी मासिक परख आयोजित होगी। (गत माह की भांति
18 👉 *जिन विषयों की अध्ययन सामग्री ऑनलाइन उपलब्ध नहीं, उसके लिए शिक्षक अध्ययन करवाये गयी विषयवस्तु/पाठ में टेस्ट लेकर शाला दर्पण/स्टाफलॉगिन पर अपडेट करेंगे (निर्धारित पैटर्न अनुसार टेस्ट लेना है)*
19 👉नवंबर माह में आयोजित होने जा रही एन. ए. एस. परीक्षा (कक्षा 3, 5, 8, 10 हेतु) की तैयारी हेतु प्रश्नबैंक तैयार कर विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया गया है।
20 👉विभिन्न अधिकारियों द्वारा विद्यालय विजिट किया जाएगा।
1 अक्टूबर 2021 से सघन निरीक्षण अभियान के अंर्तगत निरीक्षण किया जाएगा, जिसकी प्रविष्टि शाला संबलन app पर होगी
21 👉सभी शिक्षक तथा विद्यार्थी अपने फ़ोन में मिशन ज्ञान app को डाउनलोड किया जाना सुनिश्चित करेंगे
22 👉 उपर्युक्तअनुसार आगामी 3 माह में विद्यालय अपने स्तर पर कार्ययोजना बनाकर शैक्षिक लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु प्रयास करेंगे।

🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀

Leave a Comment