प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (कक्षा 8), 2021

प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (कक्षा 8), 2021 

                ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लिया जावे कि आपके वैब ब्राऊजर में पॉप-अप ओपन किया हुआ है, अन्यथा फाइल तो जेनरेट हो जायेगी परन्तु आपको डाउनलोड / सेव का ऑप्शन दिखायी नहीं देगा। ऐसी स्थिति में ब्राऊजर में ऊपर एड्रेस बार के पास आपको पॉप-अप से सम्बन्धित मैसेज दिखाई देगा, जहाँ से आप इसे सही कर सकते हैं।
                प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (कक्षा 8), 2021 आवेदन करने के पश्चात विद्यार्थी से संबंधित किसी भी सूचना में अपेक्षित संशोधन के पश्चात, विद्यार्थी आवेदन के “Apply” के सभी चरण पुनः सम्पादित किया जाना अनिवार्य है| विद्यार्थी आवेदन के “Apply” के सभी चरण पुनः सम्पादित करने के पश्चात ही “View” टैब में अपेक्षित संशोधन प्रदर्शित होगा |
***** एक बार प्रिंट लेने के पश्चात दुबारा से प्रिंट लेने के लिए पेज को रिफ्रेश करें (ctrl+f5)
Note :- (ऑनलाइन आवेदन करने के लिये आवश्यक निर्देश) :-
          1. सभी प्रविष्टियाँ करना अनिवार्य है |
          2. विद्यार्थी विवरण सही होने पर ही आवेदन पत्र प्रिंट करें ।
          3. निम्नांकित में से एक तृतीय भाषा (जिसका नियमित अध्ययन विद्यार्थी द्वारा किया जा रहा है) का चयन करें |
            (i) संस्कृत (ii) उर्दू (iii) गुजराती (iv) सिन्धी (v) पंजाबी (vi) संस्कृत विशेष(केवल संस्कृत विद्यालय हेतु) (जहाँ लागू हो)
          4. कक्षा 5 की परीक्षा के लिए संस्कृत विद्यालयों के विद्यार्थियों हेतु संस्कृत तथा उर्दू माध्यम के विद्यालयों एवं मदरसों के विद्यार्थियों के लिए उर्दू का चयन करें |
          5. विद्यार्थी का फोटो एवं हस्ताक्षर निर्धारित स्थान पर अपलोड करना आवश्यक है |
          6. सूची में सभी विद्यार्थियों के विवरण का विद्यालय अभिलेख से मिलान कर विद्यार्थी विवरण सही होने की स्थिति में कक्षा/सेक्शन वार समेकित विद्यार्थी आवेदन सूची प्रिंट करें|
          7. सूची में सभी विद्यार्थियों का विवरण सही होने की स्थिति में कक्षा/सेक्शन वार समेकित विद्यार्थी आवेदन सूची लॉक करें|
          8. कक्षा/सेक्शन वार समेकित विद्यार्थी आवेदन सूची लॉक करने के पश्चात ही आवेदन पत्र मान्य होगा एवं यही डेटा परीक्षा की आगामी प्रकिया में शामिल होगा |
          9. अधिक जानकारी हेतु कार्यालय समय में दूरभाष नम्बर 0151-2226570 पर सम्पर्क करें या ईमेल आईडी [email protected] पर ईमेल भेजें |

Leave a Comment